निजी अस्पताल में भर्ती महिला की इलाज के दौरान मौत...! परिजनों ने जमकर किया हंगामा
फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पुलिस के अनुसार सेक्टर 16ए निवासी पूनम जैन पत्नी राकेश जैन की गाल ब्लाडर में इंफेंशन हो गया था। उन्हें इलाज के लिए ओल्ड फरीदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार सुबह करीब नौ बजे भर्ती कराया था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पूनम की मौत हो गयी। मृतका के परिजन एसपी जैन का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी है। सेक्टर 17 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।









.jpg)
Leave A Comment