ब्रेकिंग न्यूज़

आज की अच्छी खबर... छात्र ने कबाड़ से बनाया एटीएम, नोटों के साथ निकलते हैं सिक्के


बाड़मेर। राजस्थान में एक छात्र ने घर में पड़े बेकार सामान से एटीएम मशीन बनाकर सभी को हैरान कर दिया है। दसवीं के छात्र का यह एटीएम ओरिजनल मशीन की तरह ही काम करता है। नोटों से लेकर सिक्के निकालने का इसमें ऑप्शन है। यह मिनिएचर एटीएम जिला और स्टेट लेवल पर शो-केस हुआ है और अब इसे नेशनल लेवल पर प्रजेंट किया जाएगा।
दरअसल, बाड़मेर के शिव के रहने वाले भरत जोगल (10) को बचपन से मशीनें बनाने का शौक है। कच्चे घर में बेहद साधारण किसान के यहां जन्में भरत ने इससे पहले भी स्कूल प्रोजेक्ट में कई तरह की मशीनें बनाई हैं। भरत ने यह मशीन केंद्र सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत बनाई है। केंद्र सरकार की इस स्कीम में वर्ष 2020 में गवर्नमेंट हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पांच बच्चों का चयन किया गया था, लेकिन कोरोना के कारण यह कॉम्पिटिशन रुक गया। इस साल प्रोसेस वापस स्टार्ट होने के बाद भरत की बनाई मशीन का सिलेक्शन पहले स्टेट और अब नेशनल लेवल के लिए हुआ है। भरत ने बताया कि बचपन से मशीनों का शौक रहा है। जब गांव में कुछ नया होता तो मैं उसको देखता था। घर पर बेकार पड़े सामान से बनाने की कोशिश करता था। 2020 में एटीएम मशीन प्रोजेक्ट के लिए बनाई थी। उस समय 8वीं क्लास में पढ़ता था। अब स्कीम के तहत मेरा चयन नेशनल लेवल पर हुआ है।
भरत जोगल के पिता दाऊराम किसान और माता नेमीदेवी देवी गृहणी है। स्टूडेंट के दो भाई खेराज (22) मूलाराम (19) बहन दमयंती (16) है। दोनों भाई मजदूरी करते हैं। वहीं, बहन 12वीं क्लास में पढ़ती है। पूरा परिवार आज भी झोपड़ीनुमा घर में रहता है।
हड़वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल कमल किशोर कुमावत के मुताबिक भारत सरकार की स्कीम के तहत साल 2020 में भरत ने एक ऑटोमैटिक एटीएम मशीन बनाई थी। मशीन में नोटों के लेन-देन के साथ-साथ सिक्के भी निकाले जा सकते हैं। यह एटीएम पूर्णरूप से इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर काम करता है।
स्टूडेंट भरत का कहना है कि कागज, वायर, छोटी मोटर, रबड़, ढक्कन आदि बेकार पड़े सामान को लेकर एटीएम मशीन को बनाई है। इसको बनाने में 10 दिन लगे। इसको बनाने में स्कूल के सभी टीचर, सांइंस मैडम का सहयोग रहा है। वहीं भाई ने भी मदद की थी। ऑटोमैटिक मशीन लाइट से चलती है। भरत के पिता खेती-बाड़ी का काम करते है। भरत के तीन बहने व एक भाई है।
टीचर हाथीसिंह का कहना है कि इस एटीएम मशीन में 1, 2 व 10 के सिक्के के अलग-अलग बॉक्स बने हुए हैं। एटीएम में ऊपर से सिक्के अलग-अलग बॉक्स में डाले जाते हैं। फिर इसके बाद एटीएम से सिक्के निकल जाते है।
प्रिसिंपल कमल किशोर का कहना है कि जुलाई 2020 में दो स्टूडेंट भरत व खूशबू का चयन जिला स्तर पर हुआ था। भरत ने एटीएम मशीन व खुशबू ने वाटरकूलर बनाया था। इन दोनों को 10 हजार रुपए इनाम के मिले थे। कोरोनाकाल के चलते कॉम्पिटिशन नहीं हो पाया था।
सरकार की क्या है स्कीम...
केंद्र सरकार इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम के तहत 6 से 10 वीं तक पढऩे वाले बच्चे अलग-अलग नवाचार और नया आईडिया के प्रोजेक्ट बनाते है। स्कूल लेवल पर 5 बच्चों का चयन कर सकते है। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। इन पांच में से अच्छा प्रोजेक्ट होने पर जिला स्तर पर चयन होता हैा इसके बाद राज्य और नेशनल लेवल पर चयन होता है। अलग-अलग चयन पर इनामी राशि मिलती है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english