फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने चलाया व्यापक अभियान
- 35 स्थायी एवं 43 गिरफ्तारी कुल 78 वारण्टियों को किया गया गिरफ्तार
- सभी वारंटियों को न्यायालय पेश कर भेजा गया जेल
दुर्ग। जिले के थानों में पंजीबद्ध प्रकरणों में न्यायालयों से जारी स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्ट के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 16,17.11.2025 की दरम्यानी रात्रि कौमिंग गश्त में अभियान चलाया गया। कौमिंग गश्त में 35 स्थायी वारण्टियों एवं 43 गिरफ्तारी वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया , जिसमें थाना सुपेला से 21, भिलाई नगर 2, भिलाई भट्टी 2, दुर्ग, अंजोरा, नगपुरा, स्मृतिनगर, वैशाली नगर, छावनी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई, पाटन, अण्डा से 01-01 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
इसी प्रकार छावनी से 7, जामुल 5, रानीतराई 4, भिलाई नगर 3, नेवई 3, वैशाली नगर 3, पद्मनाभपुर 2, सुपेला 2, खुर्सीपार 2, उत्तई 2, धमथा 2 एवं थाना दुर्ग, पुलगांव, भिलाई भट्टी, पुरानी भिलाई, अमलेश्वर, जामगांव (आर) लिटिया तथा नंदिनी नगर से 01-01 कुल 43 गिरफ्तारी वारण्ट में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है। उक्त अभियान में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी के साथ ही उनके थाना/चौकी के बल को लगाया गया था, राजपत्रित अधिकारियों व्दारा लगातार मानिटरिंग की जा रही थी।











.jpg)

Leave A Comment