बाइक खंभे से टकराई, हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ कोतवाली के सुखपाल नगर मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचने पर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। दोनों मृतक जिगरी दोस्त बताए जा रहे हैं।
नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि कंधई के रखहा गांव निवासी मनोज कुमार और जसवीर सिंह जिगरी दोस्त थे। बुधवार को देर रात दोनों दोस्त बाइक से मोहनगंज बाजार के पास जरैया में रिश्तेदार के घर गए थे। देर रात घर लौटते समय सुखपाल नगर मोड़ के पास अंधा मोड़ होने से बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। बाइक चला रहे जसवीर की मौके पर मौत हो गई। पीछे बैठा मनोज घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि दोनों दोस्त थे। बढ़नी गांव में मनोज की बहन का घर है और जरैया गांव में जसवीर की ससुराल है। दोनों वहां गए हुए थे। दोनों की मौत की सूचना मिलने पर गांव में मातम छा गया। नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे दोनों की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment