साइकिल चोरी के आरोप में नौ साल के बालक की पिटाई !! एसएएफ के कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज
जबलपुर (मप्र)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में साइकिल चोरी के आरोप में नौ साल के एक बालक की कथित रूप से पिटाई करने को लेकर विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के एक कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांस्टेबल के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है। जबलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि यह घटना रांझी पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई और एसएएफ की छठी बटालियन के कांस्टेबल की पहचान अशोक थापा के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल ने साइकिल चोरी के आरोप में मस्ताना चौराहे के पास बालक को पकड़ लिया और उसे पीटा। अधिकारी ने बताया कि रांझी पुलिस थाने में कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment