तोमर ने योजनाओं के लिए पात्र किसानों की पहचान को डेटाबेस की प्रगति का जायजा किया
नयी दिल्ली. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को पीएम-किसान समेत कई योजनाओं के लिए पात्र किसानों की जल्द पहचान के लिए बनाए जा रहे डेटाबेस की प्रगति की समीक्षा की। तोमर ने राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ बैठक में डाटा शुद्धिकरण का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए कहा, ताकि कोई भी पात्र किसान योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये डाले जाते हैं। इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘पीएम-किसान व अन्य योजनाओं एवं भविष्य में शुरू की जाने वाली किसान कल्याण योजनाओं के लिए पात्र किसानों की त्वरित पहचान को लेकर डाटाबेस बनाया जा रहा है।'' उल्लेखनीय है कि फरवरी, 2019 में पीएम-किसान की शुरूआत से 11 किस्तें दी जा चुकी हैं। इनके जरिये लगभग 11.37 करोड़ पात्र किसानों को दो लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि अंतरित की गई हैं।








.jpeg)

Leave A Comment