बाइक पेड़ से टकराई; दो लोगों की मौत
बदायूं (उत्तर प्रदेश). जनपद मूसाझाग थाना क्षेत्र के बदायूं-दातागंज मार्ग पर बृहस्पतिवार शाम तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बच्चे को नजदीकी सीएससी में भर्ती कराया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन लोग कस्बा मूसाझाग के बाजार से बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, उसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार सुभाष (20) और छविराम (30) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ वर्षीय पंकज घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि थाना मूसाझाग क्षेत्र के मेहरी बजर गांव निवासी सुभाष एवं छविराम की मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई जिसमें दोनों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा घायल हो गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।

.jpeg)






.jpeg)

Leave A Comment