डिवाइडर से टकराई कार, छोटे भाई की मौत...!
वाराणसी। दिवाली की रात वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में तेज रफ्तार होंडा सिटी कार सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार छोटे भाई की मौत हो गई। वहीं, बड़ा भाई घायल हो गया। चोलापुर थाने की पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बड़े भाई सैन्यकर्मी हैं। जबकि छोटे भाई पेशे से टीचर थे।
पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर क्षेत्र के ओझौली निवासी टीचर अमन कुमार सिंह (28) अपने बड़े भाई दुर्गा प्रसाद सिंह के साथ कार से सोमवार की देर रात कार से वाराणसी की ओर आ रहे थे। चोलापुर क्षेत्र के गोला बाइपास पर उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। इसके साथ ही कार सड़क के किनारे स्थित डिवाइडर से तेजी से जा टकराई। डिवाइडर से कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाई उसमें बुरी तरह से फंस गए थे। पुलिस ने गैस कटर मंगवा कर कार को कटवाया और तब जाकर दोनों भाई उससे बाहर निकाले गए।


.jpg)
.jpg)






Leave A Comment