ट्रेलर ने टैंपों को मारी टक्कर, 3 की मौत
आजमगढ़। आजमगढ़ में देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने टैंपों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी लोग विंध्याचल से दर्शन करके वापस लौट रहे थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि जामाबाद थाना क्षेत्र के वनगांव के रहने वाले लोग विंध्याचल दर्शन कर वापस लौट रहे थे। रात्रि को लगभग 12 बजे ठेकमा बाजार के पास पंजाब नेशनल बैंक के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर विपरीत दिशा से आ रहे टैंपों को रौंदते हुए जाकर दीवार से टकरा गया। हादसे में टेंपों पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान नेहा (17) कार्तिक (1) गामा (55) के रूप में हुई है। हादसे में टेंपो ड्राइवर शिवकुमार पिता दिनेश और पूनम पुत्र राजमिण को इलाज चल रहा है। गामा मृतकों के रिश्तेदार थे जो कि दर्शन करने अपने रिश्तेदारों के साथ विंध्याचल गए थे।
पुलिस ने श्रीशराज की तहरीर पर बरदह थाने में मुकदमा दर्ज किया है। बरदह थाने के अपराध प्रभारी शमशेर यादव ने बताया कि ट्रेलर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त टैंपों में 10 लोग सवार थे पर पांच लोगों को मामूली चोटें ही आई, जिन्हें मामूली इलाज के बाद छुट़्टी दे दी गई। ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी की डिवाइडर से टकराने के बाद टैंपो को जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद जाकर दुकान में भिड़ कर ही रूका।


.jpg)
.jpg)






Leave A Comment