5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गोवर्धन के तीन प्रमुख मंदिरों में पूजा अर्चना की
मथुरा (उप्र)| 5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बुधवार को गोवर्धन के तीन प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना की और करीब 22 किलोमीटर नंगे पांव गोवर्धन पहाड़ी की परिक्रमा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी । गोवर्धन कस्बे में तैनात पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण बिशन ने बताया, ‘‘बड़े पैमाने पर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के कारण अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।'' उन्होंने बताया कि मथुरा गोवर्धन मार्ग पर यातायात की भीड़ को संभालने के साथ-साथ झपटमारी, जेबकतरों और महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए दानघाटी, मुकुट मुखरबिंद और मुखरबिंद मंदिरों में सादे कपड़ों में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैं । वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विदेशी भक्तों द्वारा अभिषेक समारोह (दूध, दही आदि सहित पांच सामग्रियों से देवता को स्नान) कराया गया, और दो घंटे में देवता को 56 व्यंजनो का भोग लगाया गया । मंदिर के पुजारी पवन कौशिक ने बताया कि दानघाटी मंदिर गोवर्धन में भक्तों को "सकरी प्रसादम" दिया गया।
एक अन्य धार्मिक पुजारी अमित भारद्वाज ने कहा कि मथुरा, वृंदावन, गोकुल, बरसाना, नंदगांव और बलदेव के मंदिरों में भी गोवर्धन पूजा मनाई गई। भाषा सं जफर

.jpeg)
.jpg)
.jpg)






Leave A Comment