पार्किंग के विवाद में युवक की ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या !
गाजियाबाद| उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पार्किंग विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत्त सहायक दारोगा के बेटे की कथित तौर पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि जिस स्थान पर यह घटना हुई वह दिल्ली सीमा से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक कुंवरपाल सिंह का बेटा वरुण मंगलवार की रात टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गया था और उसने अपनी कार एक अन्य कार के पास खड़ी कर दी थी, जिससे उसका दरवाजा नहीं खुल पा रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर दूसरी कार से आये लोगों का वरुण से झगड़ा हो गया, जिसने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार किये, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक (द्वितीय) ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि वरुण को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है । उन्होंने बताया कि पुलिस की पांच टीमें हमलावरों का पता लगाने के लिए लगाई गयी हैं । घटना के एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पीड़ित स्तब्ध हालत में सड़क पर पड़ा है और हमलावर उस पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे हैं । मारे गए युवक के पिता कंवर पाल ने अपनी शिकायत में कहा कि वरुण उर्फ अरुण (35) अपनी पत्नी अंजलि को मोहन नगर बस स्टैंड पर छोड़ने गया था क्योंकि वह मंगलवार की शाम करीब 4:45 बजे भाई दूज उत्सव मनाने के लिए अपने माता-पिता के घर जा रही थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात करीब सवा नौ बजे उनके भतीजे अनिरुद्ध को उन्हीं के गांव के रहने वाले दीपक का फोन आया कि वरुण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनकी कार को कुछ अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है और उन्हें बेरहमी से पीटा है । सूचना के बाद उनका छोटा बेटा पड़ोसी के साथ होटल पहुंचा, जहां उन्होंने वरुण को खून से लथपथ पाया। उन्होंने बताया कि वे तुरंत उसे उत्तर पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए जहां उपस्थित डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने शिकायत में कहा कि जब हाथापाई हुई तो उनके बेटे के दो दोस्त- दीपक और संजय- उनकी कार में उनके साथ थे और उन्होंने भी उनके साथ खाना खाया था। पिता ने शिकायत में कहा कि वरुण को अस्पताल ले जाने या पुलिस को सूचना देने के बजाय दोनों वहां से भाग गए। पिता की शिकायत पर पुलिस ने दो दोस्तों और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।
सिंह ने कहा कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है, पुलिस की टीमें उस कार का पता लगा रही हैं, जिसमें आरोपी उसे मारकर भागे थे ।

.jpeg)
.jpg)
.jpg)






Leave A Comment