छठ पर घर जा रहे थे मजदूर, ट्रक से टकराई बस...2 की मौत...
हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली में बुधवार रात एक बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, बस सवार 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दिघा ओवर ब्रिज पर हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के पचरख्खे उड़ गए। घटना के बाद पुलिस ने क्रेन के सहारे क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाया। इस दौरान कुछ देर के लिए रास्ता बंद रहा।
पुलिस के अनुसार बस में सवार दीपक कुमार ने बताया कि बस सवार सभी लोग बिहटा विशुनपुरा के कृष्णा राइस मिल में मजदूरी का काम करते है। छठ पर सभी अपने घर बगहा जा रहे थे। बस हाजीपुर के दिघा ओवरब्रिज पर खड़े ट्रक से जा टकराई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई पड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन के सहारे क्षतिग्रस्त बस को घटनास्थल से हटाया गया। पुलिस ने बस और ट्रक को जब्त कर लिया है। सभी घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। यात्रियों के मुताबिक कोच में करीब 45 लोग सवार थे। वहीं घटनास्थल पर सदर थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।


.jpg)
.jpg)






Leave A Comment