गैस टैंकर पलटने के बाद फटा, चालक की झुलसकर मौत
गैस टैंकर पलटने के बाद फटा, चालक की झुलसकर मौत
दुमका (झारखंड) ।झारखंड के दुमका जिले में गुरुवार को एक गैस टैंकर के सड़क किनारे खड़ी एक बस से टकराकर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये। टैंकर के पलटने के बाद उसमें विस्फोट हो गया और आग लग गई। पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि यह घटना हंसडीहा के पास धावटांड इलाके में प्रादेशिक राजमार्ग-17 पर हुई। लकड़ा ने कहा, ‘‘टैंकर के चालक की झुलसकर मौत हो गई, जबकि आग लगने से एक बच्चा समेत चार घायल हो गए।''
पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर जिले में हल्दिया जा रहा यह टैंकर रास्ते में पलट गया और उसमें विस्फोट हो गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। पुलिस ने कहा कि पास में खड़ीं कम से कम तीन बसें और कई पेड़ आग की चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि आग में टैंकर पूरी तरह जल गया, जिसके कारण इसके पंजीकरण नंबर और अन्य ब्योरे का पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार, टैंकर में विस्फोट होने के बाद, उसमें आग लग गई जिससे एक के बाद एक खड़ी कम से कम तीन बस नष्ट हो गई। पुलिस ने कहा कि कई पेड़ भी जल गए। हंसडीहा के पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह ने कहा, ‘‘टैंकर के पलटने के बाद एक विस्फोट हुआ। पास में खड़ी तीन बसों और कई पेड़ों में भी आग लग गई।'' चालक की पहचान नहीं की जा सकी है।

.jpeg)
.jpg)
.jpg)






Leave A Comment