पति को जहर देकर मारने का प्रयास करने के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
नोएडा (उप्र) .गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस ने खाने में जहर देकर पति की हत्या का प्रयास करने के कथित आरोप में एक महिला को सोमवार को गिरफ्तार किया। थाना ईकोटेक -तीन के थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले ज्ञानचंद सैनी को दो दिन पहले उसकी पत्नी आरोपी सोनम सैनी ने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर कथित रूप से जान से मारने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि पति की हालत गंभीर है और वह अस्पताल में है। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक के पिता ने थाना ईकोटेक-3 में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सोनम सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी सोनम ने अपने मित्र कल्लू उर्फ कलुआ के साथ मिलकर ज्ञानचंद को खाने में जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या का प्रयास किया था।


.jpg)







Leave A Comment