ज्वैलर्स के इकलौते बेटे की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या....!
भिवानी। हरियाणा में भिवानी की हनुमान ढाणी टिब्बा बस्ती में एक ज्वैलर्स के इकलौते बेटे की शुक्रवार देर रात कुछ युवकों ने कथित रूप से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। जैन चौक पुलिस चौकी के जांच अधिकारी एसआई सतीश ने बताया कि मृतक युवक के पिता रतनलाल की शिकायत पर चार नामजद सहित दो-तीन अन्य युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार हनुमान ढाणी अमर नगर टिब्बा बस्ती में शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे ज्वैलर्स रतनलाल सोनी के घर बाहर मोटरसाइकिल से कुछ युवक आए और वे वहां खड़े होकर उनके बेटे राहुल को गंदी गालियां देने लगे। पुलिस के अनुसार करीब आधा घंटे के बाद भी जब वे वहां से नहीं गए तो राहुल उन्हें समझाने गया , तब उन युवकों ने उसपर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आस-पड़ोस एवं परिवार के लोगों के वहां आ जाने पर युवक अपनी दो बाइक एवं चाकू मौके पर ही छोडक़र फरार हो गए। युवक के पिता ने कहा कि उन्होंने पुलिस को काफी फोन किया, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। जांच अधिकारी ने बताया कि इस वारदात के संबंध में जांच की जा रही है तथा जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


.jpg)







Leave A Comment