एक्सप्रेस वे पर सरिया लदे ट्रक में घुसी बस, दो की मौत, कई घायल
आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा से ग्वालियर जा रही एक निजी डबल डेकर बस खंदौली थाना क्षेत्र में सरिया से भरे ट्राला से बस टकरा गयी, जिससे इस घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि मरने वाले यात्रियों की अभी शिनाख्त नही हो सकी है और उनकी पहचान की जा रही है । उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे । उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है ।


.jpg)







Leave A Comment