चलती बस में अचानक आग लगी, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार को चलती बस में अचानक आग लग गई और बस में सवार लोगों ने आनन-फानन में कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं, दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे के वक्त बस में बच्चों, बुजुर्गों समेत 18 यात्री थे। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रैवलर बस रविवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे परी चौक से नोएडा के सेक्टर-37 आ रही थी। इसी दौरान बस के इंजन से तेज धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लेते हुए बस को पंचशील अंडरपास से कुछ दूर पर सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। ड्राइवर ने बस के अंदर बैठे करीब 18 यात्रियों को आग के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।


.jpg)







Leave A Comment