मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों की मौत
बिजनौर (उत्तर प्रदेश). बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार देर शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के झालू मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार विशाल (18) और उसके मित्र ऋतिक (20) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के कई टुकड़े हो गये। बताया जा रहा है कि नहटौर इलाके के बल्ला शेरपुर का निवासी विशाल अपनी बहन को सदुपुरा छोड़कर ऋतिक के साथ घर लौट रहा था।


.jpg)







Leave A Comment