बिजली, तेल और गैस खोज परियोजनाओं के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय समुद्री इलाके और विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में बिजली परियोजनाओं और अनुसंधान, सर्वेक्षण, अन्वेषण और उपयोग के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने के मकसद से नया वेब पोर्टल शुरू किया है।
इससे आवेदक अपने प्रस्तावों को ऑनलाइन भेजकर बिजली तथा अन्य परियोजनाओं के बारे में रक्षा मंत्रालय से सुरक्षा संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा है कि ऑनलाइन प्रणाली से प्रस्तावों को कारगर और पारदर्शी तरीके से तथा शीघ्रता से निपटाया जा सकेगा। मंत्रालय ने इससे पहले हवाई सर्वेक्षण का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए इसी तरह का पोर्टल शुरू किया था।
मंत्रालय ने कहा है कि वह रक्षा प्रतिष्ठानों के आसपास के इलाकों में बिजली परियोजनाएं लगाने और अनुसंधान, सर्वेक्षण, खोज जैसी गतिविधियों के लिए विभिन्न मंत्रालयों से प्राप्त हुए आवेदनों के सिलसिले में सुरक्षा संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करता है। आवेदकों की सुविधा और प्रमाण पत्र जारी करने में पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने इस ऑनलाइन आवेदन पोर्टल का विकास किया है। इसे बनाने में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग, भास्कराचार्य अंतरिक्ष अनुप्रयोग और इंफॉर्मेटिक्स संस्थान और नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर की मदद ली गई है।
--
Leave A Comment