सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
फतेहपुर (उप्र)। फतेहपुर जिले के थरियांव कस्बे में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब पौने बारह बजे थरियांव कस्बे में पशु अस्पताल के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृत युवकों की पहचान असोथर क्षेत्र के आसूपुर गांव निवासी अजय पासवान (32) और पिंटू पासवान (25) के रूप में हुई है। मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक शादी समारोह से लौटकर अपने गांव जा रहे थे और उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजे गए हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।
---
Leave A Comment