बिहार के 9 जिलों में बिजली गिरने और वर्षा से जुड़ी दुर्घटनाओं में 31 लोगों की मौत
नई दिल्ली। बिहार के नौ जिलों में आज बिजली गिरने तथा वर्षां से जुड़ी घटनाओं में 31 लोगों की मृत्यु हो गई और 11 घायल हो गए। इनमें ज्यादातर किसान और श्रमिक शामिल हैं, जो खेतों में काम कर रहे थे।
मृतकों में सात लोग पटना, पांच पूर्वी चम्पारण और चार-चार लोग कटिहार तथा समस्तीपुर से हैं। 11 अन्य लोगों की मौत पांच राज्यों सीतामढ़ी, सिहौर, दरभंगा, मिदनापुर और पुर्णिया में हुई।
मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने घायलों का मुफ्त इलाज करने का भी आदेश दिया है।
---
Leave A Comment