ब्रेकिंग न्यूज़

 पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक की लहर, राष्ट्रपति ,आडवाणी, शाह-राजनाथ सिंह,  राहुल समेत कई नेताओं ने जताया दुख

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूब गया है। सोशल मीडिया पर जहां हजारों लोग दुख जता रहे हैं वहीं कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के निधन पर शुक्रवार को गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की ।राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘मातृदेवोभव’ की भावना और हीरा बा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला।’उन्होंने कहा, ‘‘ मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं ।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया। उन्होंने लिखा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शोक जताते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा पंचतत्व में विलीन हो गई हैं।  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की माता श्रीमती के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुझे गहरा दुख हुआ है। नरेंद्रभाई ने अक्सर अपनी मां के साथ साझा किए गए विशेष बंधन, उनकी सादगी और देखभाल करने वाले व्यक्तित्व के बारे में बात की है। ये सभी को हमेशा याद रहेंगे। अपनी मां को खोना किसी के जीवन की सबसे दर्दनाक घटना होती है। नरेंद्रभाई और उनके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस अपार क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उसकी आत्मा को शांति मिले।

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने भी प्रधानमंत्री की मां हीरा बा के निधन पर संवेदना व्‍यक्‍त की। श्री बिड़ला ने कहा कि मां ही किसी व्‍यक्ति को मूल्‍यों के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं। उन्‍होंने कहा कि हीरा बा का धार्मिक जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत है।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं। दिवंगत आत्‍मा के लिए प्रार्थना करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि मां का निधन एक बड़ी क्षति है, लेकिन उनकी अच्‍छाई, पालन-पोषण, विवेक और वात्‍सल्‍य चिरस्‍थाई हैं।
भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जे पी नड्डा, राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे, संबित पात्रा और के अन्‍नामलाई समेत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी शोक संतप्‍त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं।
कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हीराबेन मोदी के निधन की खबर सुनकर उन्‍हें गहरा दुख पहुंचा है। उन्‍होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थना शोक संतप्‍त परिवार के साथ हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया। 
आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी, झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन, छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍व सरमा और तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एम के स्‍टालिन ने हीरा बा की आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की और अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, तमिलनाडु के पूर्व मुख्‍यमंत्री एडापड्डी के पलानी स्‍वामी, महराष्‍ट्र के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार, लोकसभा सदस्‍य सुप्रिया सुले, राज्‍यसभा सदस्‍य प्रियंका चतुर्वेदी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्‍यक्ष गुलाम नबी आजाद, छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री डाक्‍टर रमन  सिंह, कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बी एस येदियुरप्‍पा, टीएमसी की लोकसभा सदस्‍य महुआ मोइत्रा और कांग्रेस नेता अमरिन्‍दर सिंह राजा वारिंग ने भी दिवंगत आत्‍मा को श्रद्धांजल‍ि अर्पित की ।
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा - PM मोदी की मां हीराबेन के निधन का समाचार मिला। ये बहुत दुखद है क्योंकि किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसकी मां का साया, आसमान की छाया की तरह होता है। PM और उनके परिवार के साथ ही पूरे देश के लिए ये दुखद क्षण है। उन्हें भगवान अपने श्रीचरणों में स्थान दे।
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक व्यक्त किया- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी  जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें। 
 

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english