पन्ना बाघ अभयारण्य में करंट लगने से बाघ और लकड़बग्घा की मौत
पन्ना . मध्यप्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य के किशनगढ़ परिक्षेत्र में कथित तौर पर करंट लगने से एक बाघ और एक लकड़बग्घा की मौत हो गयी। एक वन अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पन्ना बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक बृजेन्द्र झा ने बताया कि तीन-चार जनवरी की दरम्यानी रात को सूचना प्राप्त हुई कि किशनगढ़ परिक्षेत्र के अंतर्गत बीट बसुधा में एक नर बाघ और एक मादा लकड़बग्घा की करंट लगने से मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा कि इस बाघ की उम्र दो वर्ष थी। झा ने बताया कि संभत: करंट के तार सुअर को मारने के लिए लगाये गये थे, जिसकी चपेट में बाघ और लकड़बग्घा आ गये और उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि बाघ और लकड़बग्घे के सभी अंग सुरक्षित पाये गये हैं।
झा ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और करंट वाली तार लगाने वाले व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment