फैक्टरी में लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत
नयी दिल्ली. दिल्ली के नारायणा इलाके स्थित एक फैक्टरी का लिफ्ट रविवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान इंद्रपुरी निवासी कुलवंत सिंह (30), दीपक कुमार (26) और सुलेमान नगर निवासी सन्नी (33) के तौर पर की गयी। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय और बीएलके कपूर अस्पतालों से शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली कि नारायणा औद्योगिक क्षेत्र -प्रथम स्थित एक फैक्टरी का लिफ्ट गिर जाने से घायल हुए कुछ लोगों को लाया गया है। पुलिस ने बताया कि कुलवंत, दीपक और सन्नी को मृत अवस्था में ही दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि गोल मार्केट निवासी सूरज (24) घटना में घायल हुआ है।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment