दंपति और नाबालिग बेटा फंदे से लटके मिले
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में सोमवार को दोमंजिला मकान में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और सात साल का बेटा एक कमरे में फंदे से लटके मिले। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शवों को पहले एक रिश्तेदार ने देखा जिसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।
पानीगेट थाने के इंस्पेक्टर एस. ए. गोहिल ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हमें मृत्यु के कारण की जानकारी मिलेगी, जिसकी प्रतीक्षा की जा रही है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि प्रीतेश मिस्त्री (30) शेयर बाजार से जुड़ा था। वह, उसकी पत्नी स्नेहल (32) और बेटा एक कमरे में फंदे से लटके मिले थे।''






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment