मोमबत्ती कारखाने में आग, छह महिलाओं समेत आठ की मौत
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में मोमबत्ती बनाने वाले एक कारखाने में रविवार को आग लग गई। इससे वहां काम करने वाली छह महिला श्रमिकों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 16 वर्षीय एक किशोर भी शामिल है। हादसे में घायल तीन श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मोदी नगर के बखरवा गांव में स्थित कारखाने में दिन में करीब चार बजे आग लग गई, जिसके तुरंत बाद पुलिस और अग्निशमन के दो वाहन मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और गाजियाबाद के कलेक्टर अजय शंकर पांडेय तथा एसएसपी कलानिधि नैथानी से जांच रिपोर्ट तलब की जो कि आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे। कारखाना किराए के घर में चलाया जा रहा था। प्रशासन ने हादसे में मरने वाले सभी श्रमिकों के परिजन को चार -चार लाख रुपये के मुआवजा का ऐलान किया है। सभी घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी और उन्हें निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर के बखरवा गांव में मोमबत्ती के कारखाने में आग लगने की घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
Leave A Comment