अविवाहित मां ने नवजात को खिड़की से फेंका! हत्या का मामला दर्ज
नयी दिल्ली । दिल्ली के न्यू अशोक विहार इलाके में सोमवार को 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने कथित तौर पर अपने नवजात शिशु को इमारत के शौचालय की खिड़की से बाहर फेंक दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अविवाहित युवती ने कलंक से बचने के लिए कथित तौर पर बच्चे को फेंक दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी युवती ने सोमवार को बच्चे को जन्म दिया। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा में निजी कंपनी में काम करने वाली आरोपी युवती ने जय अम्बे अपार्टमेंट में बच्चे को ऊंचाई से फेंक दिया। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवती की पहचान कर उसके खिलाफ भरतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) एवं 201 (अपराध का सबूत मिटाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को अस्पताल ले जाया गया है।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment