वाराणसी-डिब्रूगढ़ क्रूज हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर : प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली ।.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह 13 जनवरी को गंगा नदी में जिस क्रूज को हरी झंडी दिखाकर 51 दिनों की यात्रा पर रवाना करेंगे, वह देश की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और उसकी विविधता के खूबसूरत पहलुओं की खोज करने का एक अनूठा अवसर है।.मोदी दुनिया के सबसे बड़े ‘रिवर क्रूज’ को लेकर केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। श्री मोदी शुक्रवार को गंगा विलास क्रूज को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रवाना करेंगे। इस तीन मंजिला लग्जरी क्रूज में 80 से अधिक यात्री वाराणसी से असम में डिब्रूगढ़ तक की यात्रा करेंगे।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment