सीबीएसई फेसबुक के साथ मिलकर शिक्षकों और छात्रों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सी बी एस ई ने शिक्षकों और छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए सोशल नेटवर्क वेबसाइट फेसबुक के साथ भागीदारी की है। सीबीएसई से संबंध स्कूलों और शिक्षकों को पहले चरण में इस वर्ष अगस्त से नवम्बर तक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण नि:शुल्क होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों तथा शिक्षकों को डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन रहने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में दस हजार शिक्षक और दस हजार छात्र शामिल हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीकरण इस महीने की छह तारीख से बीस तारीख तक होगा। शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण दस अगस्त से और छात्रों का प्रशिक्षण छह अगस्त से शुरू होगा। सफल प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सी बी एस ई की इस पहल की सराहना की है।
----
Leave A Comment