चिकित्सकों ने एक फरवरी से हड़ताल पर जाने की धमकी दी
भुवनेश्वर. ओडिशा मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (ओएमएसए) ने चिकित्सकों के लिए “पदोन्नति योजना” को लागू करने में राज्य सरकार के कथित “ढुलमुल रवैये” के विरोध में एक फरवरी से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। ओएमएसए के अध्यक्ष डॉ. नारायण राउत और महासचिव डॉ. बिस्वजीत सामल ने कहा कि राज्य भर के चिकित्सकों ने प्रशासन का समर्थन किया और कोविड-19 महामारी के दौरान बड़े जोखिम उठाए। डॉ. राउत ने कहा कि ‘डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन' (डीएसीपी) के कार्यान्वयन के लिए चिकित्सकों की “जायज मांग” को पूरा नहीं किया गया, जिसके कारण सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले सैकड़ों चिकित्सक नाराज हैं। 2006 में केंद्र द्वारा पेश किए जाने के बाद बिहार जैसे राज्यों में इस योजना को लागू किया जा चुका है। डीएसीपी चिकित्सकों के लिए समयबद्ध पदोन्नति का आश्वासन देता है।
डॉ. राउत ने कहा कि हड़ताल के हिस्से के रूप में ओएमएसए सदस्य पहले एक फरवरी को काला बिल्ला पहनेंगे और फिर कामकाज बंद करने की दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करने से पहले एक “क्रमिक हड़ताल” करेंगे। उन्होंने कहा, “हम आशान्वित हैं कि सरकार हमारी जायज मांगों पर विचार करेगी जिसमें अस्थायी (एड-हॉक) चिकित्सकों को स्थायी करना भी शामिल है।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment