केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा - सरकार सभी को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के तहत अंत्योदय योजना को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, पहुंच और सामर्थ्य में सुधार के साथ स्वास्थ्य प्रणालियों को सुदृढ़ बनाने तथा स्वास्थ्य सेवा के वितरण में सुधार के उद्देश्य से कई योजनाएं शुरू की हैं। श्री मांडविया ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच द्वारा आयोजित भोज के अवसर पर ये बात कही।
उन्होंने कहा कि सरकार सभी को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करने के अपने प्रयास के तहत अंत्योदय की दृष्टि को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी हितधारकों से अवसरों का लाभ उठाने और सबके लिए एक स्वस्थ विश्व बनाने का प्रयास करने के लिए भारत के साथ साझेदारी का आग्रह किया।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment