कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत
नई टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले में मंगलवार को एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र चमोली ने बताया कि दुर्घटना आगराखाल-कुसरेला मार्ग पर सालडोगी के पास हुई जहां कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान दीवान सिंह (52), सतीश सिंह (35) और कुंवर सिंह (57) के रूप में हुई है।अधिकारी ने बताया कि शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment