पीएससी परीक्षा घोटाले में नौ स्थानों पर छापे मारे
ईटानगर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में अरुणाचल प्रदेश में नौ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। गुरुवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली। बयान में कहा गया है कि बुधवार को की गई छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने “मामले से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज और कागजात बरामद किए”। बयान में कहा गया है कि जांच दल ने अरुणाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एपीटीईटी) 2016 के हस्तलिखित प्रश्न भी जब्त किए हैं। केंद्रीय एजेंसी ने छह जनवरी को अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 2014 से आयोजित परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के संबंध में मामला दर्ज किया था।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment