सरकार स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिये प्रतिबद्ध : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया
नई दिल्ली । केंद्र सरकार स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों पर अधिक केन्द्रित होकर आपदा की स्थिति में इसके प्रबंधन की क्षमता मजबूत करने के लिये प्रतिबद्ध है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपात चिकित्सा दल के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस पहल से देश में और यहां रहने वाले समुदायों को आपदा से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आपात चिकित्सा दल के क्षमता निर्माण, मानकीकरण और राष्ट्रीय तथा राज्य आपात चिकित्सा दलों की कार्यसूची तैयार करने से काफी मदद मिलेगी, और उन्हें किसी भी हादसे की स्थिति में घटनास्थल पर कार्रवाई के लिए तेजी से तैनात किया जा सकेगा।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment