बसंत पंचमी पर बांके बिहारी में उड़ेगा अबीर-गुलाल, गणतंत्र दिवस से प्रारंभ होगा ब्रज में
बसंती पंचमी पर जन-जन के आराध्य ठाकुर श्रीबांके बिहारी कमर में फेंटा बांधकर भक्तों के संग होली खेलेंगे। बांकेबिहारी मंदिर में श्रृंगार आरती दर्शनों के बाद भक्तों पर गुलाल लुटाया जाएगा। मंदिर में अबीर-गुलाल के बादल छाएंगे और देशभर से आने वाले भक्त अपने आराध्य के प्रसाद रूपी गुलाल में सराबोर होकर धन्य होंगे। इसी के साथ बसंती पंचमी से ब्रज की होली का भी शुभारंभ हो जाएगा।
मंदिर के सेवायत गोस्वामियों द्वारा चांदी के थालों में लाल, हरा, बसंती, गुलाबी और पीले रंग का गुलाल भक्तों पर डाला जाएगा। मंदिर के सेवायत शंशाक गोस्वामी ने बताया कि -बसंती पंचमी से ही श्रीबांकेबिहारी महाराज को कपोलों (गालों) पर गुलाल लगाकर और कमर में गुलाल का फेंटा बांधकर तैयार कर दिया जाता है।
ठाकुर बांकेबिहारी महाराज बसंती पोशाक धारण कर प्रतीकात्मक रूप से भक्तों संग गुलाल की होली खेलेंगे। उन्होंने बताया कि बसंती पंचमी से ही मंदिर में होली के गायन के साथ ही ब्रज में 40 दिन का होली उत्सव भी प्रारंभ हो जाता है, वहीं प्रसिद्ध शाहजी मंदिर में 26 जनवरी को बसंती पंचमी पर ठाकुर राधारमणलाल भक्तों को -बसंती कमरे में विराजमान होकर दर्शन देंगे। वर्ष में बसंती पंचमी के अवसर पर दो दिन और श्रावण मास के अंत में त्रयोदशी एवं चतुर्दशी को दो दिन खुलने वाले इस बसंती कमरे के दर्शन करने के लिए हजारों लोग आते हैं। विदेशी श्रद्धालु भी इस -बसंती कमरे की आभा देखने के लिए बड़ी संख्या में उमड़ते हैं। बसंती कमरे के दर्शनों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कमरे की सजावट में चार चांद लगाने वाले प्राचीन झाड़ों की मरम्मत एवं साफ-सफाई कराई जा रही है। शाहजी मंदिर के प्रबंधक प्रशांत शाह ने बताया कि -बसंती कमरा 26 और 27 जनवरी को खुलेगा।
बसंती कमरे में ठाकुर राधारमणलाल जू को भव्य छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को बेहतर माहौल उपलब्ध करने के साथ दिव्य दर्शन कराने के लिए सभी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। इसी के साथ बसंतोत्सव मनाने के लिए वृंदावन के शिक्षण संस्थान और सामाजिक संस्थाओं ने भी विभिन्न तैयारियां शुरू कर दी हैं।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment