सीबीएसई ने 9वीं से 12वीं कक्षा का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कम किया
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने कोविड-19 लॉकडाउन के कारण हुई क्षति की पूर्ति के लिए नौवीं से 12वीं तक की कक्षा के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट श्रृंखला में कहा कि मूल संदर्भ को बनाए रखते हुए, पाठ्यक्रम को तर्कसंगत बनाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में असाधारण स्थिति है। सीबीएसई को पाठ्यक्रम संशोधित करने और नौवीं से 12वीं तक के छात्रों पर बोझ कम करने की सलाह दी गई है।

Leave A Comment