नीरव मोदी की 329 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय- ईडी ने बुधवार को भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की 329 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को भगोड़ा आर्थिक अपराध कानून के तहत कुर्क कर लिया। निदेशालय नीरव और उसके मामा मेहुल चोकसी की पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जांच कर रही है।
जब्त की गई संपत्तियां, मुंबई में वर्ली इलाके में स्थित मशहूर इमारत समुद्र महल के चार फ्लैट,समुद्र तट पर एक फार्म हाउस, अलीबाग में भूखंड, राजस्थान के जैसलमेर में विंड मिल, लंदन में फ्लैट और संयुक्त अरब अमीरात में आवासीय फ्लैट के रूप में हैं। इसमें बैंक जमा खाते और शेयर भी शामिल हैं। पिछले साल मार्च में लंदन में गिरफ्तार होने के बाद नीरव मोदी वर्तमान में ब्रिटेन की जेल में बंद है और उसके भारत प्रत्यर्पण की कोशिश की जा रही है। मई में, ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई स्थगित कर दी थी, जिस पर इस साल सितंबर में फिर से सुनवाई शुरू होगी।
----
Leave A Comment