दसवीं का छात्र जोत रहा था खेत, ट्रैक्टर पलटने से मौत
उमरिया। मध्यप्रदेश में ट्रैक्टर पलट जाने से एक दसवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। यह घटना मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम मलहरा के एक खेत में उस समय हुई जब मासूम खुद ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था। धान के लिए खेत में भरे पानी और कीचड़ में ट्रैक्टर चलाते समय अचानक छात्र ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। इस घटना में कक्षा 10 के छात्र आशीष सिंह पिता ज्ञान सिंह उम्र 15 साल की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की देर शाम हुई और शनिवार को इसकी जानकारी सामने आई। शनिवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में मासूम का शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। ट्रैक्टर पलटने के कारण आशीष उसके नीचे दब गया था। एक तरफ से सिर्फ उसके पैर ही दिखाई दे रहे थे। बाद में गांव के लोगों ने एकत्र होकर ट्रैक्टर को सीधा किया और उसके नीचे से मासूम की लाश को निकाल लिया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
Leave A Comment