टॉवर पर चढ़े कुत्ते को बचाने के प्रयास में अधिकारी की ऊंचाई से गिरने से हुई मौत
बुरहानपुर (मप्र)। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर नेपानगर में स्थित भारत सरकार के कागज बनाने के कारखाने नेपा मिल के टॉवर पर चढ़े एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में बुरी तरह से घायल हुए एक वरिष्ठ अधिकारी की उपचार के दौरान मौत हो गयी।
मिल के निदेशक (वित्त) प्रदीप नाईक ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नेपा मिल लिमिटेड में शनिवार शाम को यह हादसा हुआ था। इस हादसे में 55 वर्षीय सतनाम सिंह बग्गा गंभीर तौर पर घायल हो गये थे। वह संयंत्र में बिजली विभाग में अधिकारी थे। उन्हें इलाज के लिए बुरहानपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां मंगलवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शनिवार को एक कुत्ता मिल के टॉवर पर चढ़ गया था। मिल में कामकाज बंद होने के बाद बग्गा अपने सहयोगियों के साथ टॉवर पर चढ़े कुत्ते को बचाने के लिये ऊपर चढ़े थे। इस दौरान थैले में भरकर कुत्ते को साथ लेकर नीचे उतरने के दौरान टीन शेड की जर्जर छत के कुछ हिस्से अचानक टूटने से बग्गा काफी ऊंचाई से नीचे गिर गये। उन्होंने बताया कि इस हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गये और चिकित्सकों के मुताबिक उनकी कई हड्डियां टूट गयी जबकि जिस कुत्ते को बचाने के लिये वह ऊपर चढ़े थे, वह कुत्ता बच गया। नाईक ने बताया कि बग्गा का परिवार चंडीगढ़ में रहता है।
----
Leave A Comment