देश के 22 राज्यों में प्रति दस लाख आबादी पर प्रतिदिन 140 कोविड परीक्षण किए जा रहे हैं
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के 22 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश पहले ही प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 140 या इससे अधिक व्यक्तियों की कोविड जांच कर रहे हैं और उन्हें निरंतर यह सलाह दी जा रही है कि वे जांच करने की क्षमता बढ़ाकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित परीक्षण स्तर हासिल करें।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 के संदर्भ में सार्वजनिक स्वास्थ और सामाजिक उपायों के बीच समायोजन संबंधी जन स्वास्थ्य मानदण्ड के बारे में मार्ग दर्शन टिप्पणी में सुझाव दिया था कि संदिग्ध रोगियों पर व्यापक निगरानी रखी जानी चाहिए। डब्ल्यू एच ओ ने सलाह दी थी कि भारत को प्रति दस लाख आबादी पर 140 परीक्षण प्रतिदिन करने की आवश्यकता है।
मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 परीक्षणों की संख्या में बढ़ोतरी के पीछे एक मजबूत घटक यह है कि देश में कोविड-19 के परीक्षणों के लिए प्रयोगशालाओं के नेटवर्क का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। फिलहाल 865 प्रयोगशालाएं सरकारी क्षेत्र में और 358 निजी क्षेत्र में जांच कर रही हैं। कोविड जांच प्रयोगशालाओं की कुल संख्या एक हजार 223 हो गई है।
Leave A Comment