बिहार में आज से 16 दिन का लॉकडाउन
नई दिल्ली। बिहार में कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए आज से 31 जुलाई तक 16 दिनों के लिए पूर्णबंदी लागू कर दी गई है। राज्य सरकार ने पिछले तीन सप्ताह के दौरान प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण लॉकडाउन का फैसला किया है।
लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी कार्यालय, सरकारी क्षेत्र के प्रतिष्ठान और शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी। निजी और व्यवासायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे, लेकिन राशन की दुकानें, डेयरी, सब्जी और मीट की दुकानें खुली रहेंगी। सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे तथा किसी भी धार्मिक समागम की अनुमति नहीं रहेगी। लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवा जारी रहेगी। हालांकि निजी वाहनों को सीमित कार्य के लिए परिचालन की अनुमति होगी। इस दौरान रेल और हवाई सेवा जारी रहेंगी। इस दौरान कृषि संबंधित गतिविधियां जारी रहेंगी।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान एक हजार तीन सौ बीस नए मामले सामने आने के साथ ही इसकी कुल संख्या बीस हजार 173 हो गई है। हालांकि 13 हजार 533 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 67 प्रतिशत है। राज्य में कोविड-19 से अब तक दो डॉक्टर सहित 174 लोगों की मौत हुई है।
---
Leave A Comment