हर की पौड़ी में ब्रह्मकुंड के पास बिजली गिरी
पौड़ी। उत्तराखंड में स्थित पवित्र शहर हरिद्वार में भारी बारिश के बीच हर की पौड़ी पर सोमवार को बिजली गिरी। इसके चलते एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई और दीवार ढह गई। ट्रांसफॉर्मर खराब होने से इलाके में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। वहीं, घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी की जान नहीं गई है। जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात करीब ढाई बजे की है। स्थानीय पुलिस और श्री गंगा सभा के सेवादारों ने इस इलाके की घेराबंदी कर दी है। साथ ही इस जगह को खाली करा लिया गया है। एहतियात के तौर पर तीर्थयात्रियों को फिलहाल ब्रह्मकुंड की ओर जाने से रोक दिया गया है। एक दिन पहले ही राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में में बादल फटने और भारी बारिश से तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि छह लापता हो गए। डीम ने बताया कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है।
Leave A Comment