जेईई मुख्य परीक्षा और एनडीए की परीक्षा की तिथियां अलग रहेंगी-निशंक
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल नि:शंक ने कहा है कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जेईई(मुख्य) परीक्षा तथा एनडीए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए तिथियों की समस्या न आए।
उन्होंने कहा कि इन दोनों परीक्षाओं की तिथियां टकराने के बारे में छात्रों की ओर से बहुत से प्रतिवेदन प्राप्त हुए हैं और इस मामले पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जेईई मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों ने यह सूचना नहीं दी थी कि छह दिसम्बर को होने वाली एनडीए प्रवेश परीक्षा में भी वे शामिल होना चाहते हैं।
परंतु, उन्हें चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। श्री नि:शंक ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इन दोनों परीक्षाओं की तिथियां आपस में न टकराएं।
Leave A Comment