फ्रांस से रवाना हुए पहले पांच रफाल जेट विमान बुधवार को भारत पहुंचेंगे
नई दिल्ली। लड़ाकू विमान रफाल के पहले बेड़े ने आज फ्रांस से उड़ान भरी। इसमें पांच विमान हैं, जो बुधवार को भारत पहुंचेंगे। उस दिन इन विमानों को हरियाणा के अंबाला में वायु सेना की १७वीं बटालियन में आधिकारिक रूप से शामिल किया जाएगा।
फ्रांस से लगभग सात हजार किलोमीटर की उड़ान के दौरान ये पांच विमान कुछ समय तक संयुक्त अरब अमारात में फ्रांस के वायु सेना के अड्डे पर रुकेंगे और हवा में ही इनमें ईंधन भरा जाएगा। इन विमानों को फ्रांस की कंपनी दसाल्ट ने बनाया है।
दस विमानों की डिलीवरी निर्धारित अवधि के अनुसार पूरी हो रही है। पांच विमान प्रशिक्षण के लिए फ्रांस में ही रहेंगे। भारत ५९ हजार करोड़ रुपये के २०१६ के सौदे के तहत ३६ रफाल विमान खरीद रहा है। भारत और फ्रांस की सरकारों के बीच हुए समझौते के तहत ये सभी ३६ विमान २०२१ के आखिर तक सौंपे जाने हैं। पहला रफाल विमान अक्टूबर २०१९ में भारत को सौंपा गया था। इन पांच विमानों में तीन सिंगल सीटर विमान और दो ट्विन सीटर विमान शामिल हैं।
इन विमानों का आगमन दो चरणों में करने की योजना बनाई गई है। इन विमानों को वहां से लाने की जिम्मेदारी भारतीय वायुसेना के पायलटों को दी गई है जिन्होंने इन विमानों को उड़ाने का व्यापक प्रशिक्षण लिया है।
--
Leave A Comment