ई-ज्ञान कोष ने पर्यावरण स्थिरता पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत ई-ज्ञान कोष ने एंवायर्नमेंट सस्टेनिबिलिटी (पर्यावरण स्थिरता) विषय पर आनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा, तमाम पर्यावरणविदों और प्रकृति प्रेमियों का आह्वान, ईज्ञानकोष आपके घर पर रहते हुए एंवायर्नमेंट सस्टेनिबिलिटी (पर्यावरण स्थिरता) विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स पेश करता है। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ कोर्स का लिंक भी साझा किया। गौरतलब है कि ईज्ञानकोष राष्ट्रीय डिजिटल निक्षेपागार है जिसमें देश के मुक्त एवं दूरस्थ शैक्षिक संस्थानों द्वारा तैयार डिजिटल शैक्षणिक संसाधनों का भंडारण किया जाता है और इसके माध्यम से शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण भी किया जाता है।
Leave A Comment