अयोध्या में भोग और वितरण के लिए तैयार हो रहे हैं एक लाख 11 हजार लड्डू
-राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए हो रही हैं जोर-शोर से तैयारियां
अयोध्या। आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने वाला है, जिसके लिए अयोध्या में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद 5 अगस्त को अयोध्या आकर भूमि पूजन में हिस्सा लेंगे। इसके मद्देनजर अयोध्या को दुलहन की तरह से सजाया जा रहा है।
एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। भगवान के भोग के लिए मणिराम दास छावनी में बड़ी मात्रा में लड्डू तैयार किए जा रहे हैं। श्री देवराहा हंस बाबाजी के सेवक ने बताया, यहां भोग और वितरण के लिए 1 लाख 11हजार लड्डू तैयार हो रहे हैं।
दरअसल अयोध्या में 500 साल के लंबे इंतजार के बाद आ रहे इस दिन को और खास बनाने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दिवाली जैसे उत्सव का माहौल बना रहा है। सरयू आरती में भीड़ बढऩे लगी है। ट्रस्ट की ओर से लड्डुओं के एक लाख पैकेट प्रसाद में बांटे जाएंंगे।
5 अगस्त को सुबह 8 बजे गर्भगृह पूजन होगा-राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि जन्मभूमि कैंपस में पंडितों की टीम 3 अगस्त से अनुष्ठान और पूजा के कार्यक्रम शुरू कर देगी। 3 अगस्त को गणेश पूजा के साथ उत्सव शुरू होगा। 5 अगस्त को सुबह 8 बजे से गर्भगृह पर पूजन और अनुष्ठान शुरू होंगे। इसे काशी के विद्वानों की देखरेख में 11 पंडितों की टीम करवायेगी। यही टीम प्रधानमंत्री मोदी से भूमि पूजन कार्यक्रम को करवायेगी।
हनुमानगढ़ी के रास्ते में पडऩे वाले मकानों पर रामकथा के चित्र
अयोध्या में दिवाली जैसा माहौल बनाने के लिए कामों का बंटवारा किया गया है। डीएम हर दिन के काम की समीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी जिस रास्ते से हनुमानगढ़ी जायेंगे, उसके दोनों तरफ के मकानों पर पीला रंग करवाकर रामकथा से जुड़े चित्र बनाए जा रहे हैं। यह संभावना है कि प्रधानमंत्री सरयू नदी को नमन करने और मंदिर कार्यशाला में तराशे गये पत्थरों को देखने भी जा सकते हैं। इसी को ध्यान में रखकर सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया है।
----
Leave A Comment