सरकार ने कोविड मरीजों की मृत्यु दर कम होने के कारण वेंटीलेटर के निर्यात करने का निर्णय किया
नई दिल्ली। सरकार ने वेंटीलेटर के निर्यात की अनुमति देने का फैसला किया है। भारत में कोविड-19 के रोगियों की मृत्यु दर लगातार कम होने के कारण ऐसा किया गया है। इस समय देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की दर दो दशमलव 15 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना का इलाज करा रहे बहुत कम रोगियों कों वेंटीलेटर पर रखना पड़ा। देश में कल तक केवल दशमलव दो-दो प्रतिशत रोगी वेंटीलेटर पर थे। देश में वेंटीलेटर निर्माण क्षमता में भी काफी वृद्धि हुई है। इस समय 20 विनिर्माता वेंटीलेटर बना रहे हैं। इस वर्ष मार्च में सभी प्रकार के वेंटीलेटर के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था ताकि इनका इस्तेमाल कोविड-19 से प्रभावी तरीके से निपटने में किया जा सके।
----
Leave A Comment