कर्नाटक से पवित्र मिट्टी, नदी जल राम मंदिर निर्माण के लिए भेजा गया : विहिप
बेंगलुरू। विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) की कर्नाटक इकाई ने रविवार को कहा कि कर्नाटक की विभिन्न नदियों का जल और पवित्र स्थानों की मिट्टी उत्तरप्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भेजी गयी है। राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन पांच अगस्त को होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। विहिप प्रचार प्रमुख वासवराज ने कहा, राज्य की सभी नदियों और धार्मिक स्थलों से हमने पानी और मिट्टी भेजी है। इसका इस्तेमाल मंदिर स्थल को पवित्र करने में किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि सुत्तुर मठ के स्वामी शिवरात्रि देशीकेंद्र ने कावेरी और कपिला से जल भेजा। धर्मशाला मंजूनाथ धर्माधिकारी वीरेन्द्र हेगड़े ने नेत्रावती नदी से जल भेजा जबकि श्रृंगेरी के शंकराचार्य श्री भारती तीर्थ ने तुंगा, भद्रावती और शारावती से जल इकट्ठा किया। इसी तरह विभिन्न संतों ने कृष्णा, भीमा, मलप्रभा और घाटप्रभा नदियों से जल भेजा। वासवराज ने बताया कि मैसुरू के चामुंडेश्वरी के मंदिरों, उडुपी में श्रीकृष्णा, चिकमंगलुरू जिले के बालेहोनूर के धर्मस्थल रंभापुरी में मंजूनाथेश्वर, तुमकुरू और दत्ता पीठ में सिद्धगंगा मठ की पवित्र मिट्टी को भेजा गया है।
Leave A Comment