ट्रक और कार की टक्कर में चार की मौत, एक घायल
बुलढाना। महाराष्ट्र के बुलढाना में राष्ट्रीय राजमार्ग छह पर रविवार शाम एक ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कार अकोला की ओर जा रही थी तभी शाम में करीब छह बजे खामगांव की ओर जा रहे एक ट्रक ने कोलोरी गांव के पास कार को टक्कर मार दी। खामगांव के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं। हादसा इतना भीषण था कि शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।
Leave A Comment