अयोध्या में एसपीजी ने संभाली सुरक्षा की कमान
अयोध्या। श्रीरामलला परिसर सहित अयोध्या के खास स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी तैनात कर दिए गए हैं। मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को देखते हुए पूरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी ने अयोध्या में कोने-कोने की खाक छानी। तमाम संवेदनशील इलाकों में स्नाइपर्स की तैनाती है, जो चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। रक्षाबंधन के दिन सोमवार से ही अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई हैं। वहीं मंगलवार को आम एंट्री बंद कर दी जाएगी। सिर्फ विशेष अनुमति वाले व्यक्तियों को ही अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। एक प्रकार से करीब 3500 विशेष सुरक्षा अधिकारियों की देखरेख में अयोध्या होगी। नगर में 500 खुफिया कैमरों और करीब 3500 सुरक्षा जवानों को लगाया गया है। वहीं ड्रोन कैमरे से भी आसमान से निगरानी की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को 11.40 पर अस्थाई हेलीपैड साकेत महाविद्यालय में उतरेंगे जिसके बाद हनुमानगढ़ी पर पूजा अर्चना कर रामलला की आरती करेंगे। इसके बाद पीएम रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निर्धारत आधारशिला कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Leave A Comment